विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

UPSC NDA I 2021: एनडीए परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UPSC NDA I 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) 2021 के लिए शॉर्ट अधिसूचना जारी कर दी है.

UPSC NDA I 2021: एनडीए परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शरू होगी आवेदन प्रक्रिया
UPSC NDA I 2021: एनडीए के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

UPSC NDA I 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) 2021 के लिए शॉर्ट अधिसूचना जारी कर दी है. यूपीएससी एनडीए 1 (UPSC NDA 1) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर शुरू होगी. यूपीएससी एनडीए के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2021 है. 

जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक अपना आवेदन जमा करेंगे, उन्हें UPSC NDA 1 परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा, जो 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होगी.


UPSC NDA NA 1 Recruitment 2021 Notification

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर होगा. 

UPSC NDA 2021: योग्यता
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना विंग के लिए: उम्मीदवार स्कूल शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न के 12वीं कक्षा पास या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग के लिए: स्कूल शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न के 12वीं कक्षा पास या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित फिजिक्स और गणित के समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. स्कूल शिक्षा या समकक्ष परीक्षा के 10 + 2 पैटर्न के तहत 12वीं कक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com