विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

UPCL में अकाउंट्स, लॉ और इंजीनियरिंग फील्ड के प्रोफेशनल्स के लिए जॉब

UPCL में अकाउंट्स, लॉ और इंजीनियरिंग फील्ड के प्रोफेशनल्स के लिए जॉब
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में अकाउंट्स ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर(ट्रेनी)- ई एंड एम और असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी)- सिविल के पदों पर कुल 67 वैकेंसी निकली हैं। पद और उनके लिए  मांगी गई योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है- 

- अकाउंट्स ऑफिसर- 11
सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (फाइनेंस)
व दो साल का अनुभव
वेतनमान - 15600-39100 (ग्रेड पे- 5400)

------ 
लॉ ऑफिसर- 02
- लॉ में ग्रेजुएट व 5 साल का अनुभव
वेतनमान - 15600-39100 (ग्रेड पे- 5400)

---- 
- असिस्टेंट इंजीनियर(ट्रेनी)- ई एंड एम- 47
- इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, पावर इंजीनियरिंग, पावर सिस्टम इंजीनियरिंग
वेतनमान - 15600-39100 (ग्रेड पे- 5400)
---
ये भी पढ़ें: यूपी में असिस्टेंट टीचर की वैकेंसी, B.Ed वालों के लिए मौका
---- 
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी)- सिविल- 07
- सिविल इंजीनियरिंग
वेतनमान - 15600-39100 (ग्रेड पे- 5400)

---- 
यहां भी हैं अवसर: DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी

सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है। 

इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए https://www.upcl.org पर लॉग इन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPCL Job, अकाउंट्स, लॉ, इंजीनियरिंग, जॉब, UPCL Recruitment 2016, Asst Engineer Job, Law Officer Posts, Accounts Job, यूपीसीएल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com