UP Board Result 2018: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट Upresults.nic.in पर आज होगा जारी

यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 12: 30 बजे जारी किया जाएगा, वहीं 10वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे जारी होगा.

UP Board Result 2018: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट Upresults.nic.in पर आज होगा जारी

इस साल 36,55,691 छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए

खास बातें

  • 12वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 12: 30 बजे जारी किया जाएगा.
  • 10वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे जारी होगा.
  • परीक्षा का परिणाम छात्र upresults.nic.in पर देख सकते हैं.
नई दिल्ली:

इस साल 6 फरवरी से 12 मार्च तक हुईं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिये करीब 66 लाख स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था और आज इन सभी स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है. हालांकि दोनों क्लासेस के रिजल्ट अलग-अलग समय पर घोषित होंगे. जहां एक ओर यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 12: 30 बजे जारी किया जाएगा, वहीं 10वीं क्लास का रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे जारी होगा. इस साल 36,55,691 छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे जो कि पिछले साल की तुलना में 2 लाख ज्यादा है. परीक्षा का परिणाम छात्र upresults.nic.in पर देख सकते हैं. 


इस बार बोर्ड इस वजह से चर्चा में रहा था क्योंकि पहले पेपर के बाद कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए. परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का ये आंकड़ा सामान्य नहीं था बल्कि इसकी गिनती लाखों में थी.
 

रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रों ने बीच में ही सिर्फ इस वजह से परीक्षा छोड़ दी क्योंकि परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कड़े नियम लागू किए थे.सीसीटीवी के अलावा नकल रोकने में स्पेशल टास्क फोर्स और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियों की मदद ली गई थी.

सन 2017 में 3404715 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 389658 लोगों ने परीक्षा छोड़ी थी. 2017 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 81.18 था. फतेहपुर की रहने वाली तेजस्वी देवी ने 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पिछली बार टॉप किया था. 
 
यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com