UP Board 12th Result 2020: यूपी बोर्ड का कक्ष 12वीं का रिजल्ट 2020 आज जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड में से एक है और इस साल 26 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षाएं दी हैं. यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी को शुरू हुई थीं और 6 मार्च को खत्म हो गई थीं. यूपी बोर्ड द्वारा आज दोपहर को 12वीं का रिजल्ट 2020 घोषित किया जाएगा.
यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट upresult.nic.in पर देख पाएंगे. बता दें, यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 2020 upmsp.edu.in पर भी स्टूडेंट्स देख सकते हैं. या फिर इस डायरेक्ट लिंक पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. आपको बता दें, इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट, हमेशा के मुकाबले काफी देरी से जारी किया जा रहा है. दरअसल, कोरोनावायरस महामारी के कारण यूपी बोर्ड को 12वीं का रिजल्ट 2020 जारी करने में इतना वक्त लग गया है.
यूपी बोर्ड द्वारा मार्च में एग्जाम तो करवा लिए गए थे लेकिन कोविड-19 की वजह से कॉपियों का मुल्यांकन करने में देरी हो गई. UPMSP द्वारा मई में मूल्यांकन प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया था. गौरतलब है कि साल 2019 में यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी कर दिए थे. कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत: 80.07 प्रतिशत और 70.06 प्रतिशत था.
पिछले साल 12वीं में तनु तोमर ने टॉप किया था. तनु ने कुल 97.80 प्रतिश अंक प्राप्त किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं