विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

यूपी विधानसभा की मंजूरी के बाद आगरा यूनिवर्सिटी का बदला नाम, अब यह होगा नया नाम

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय का नाम बदलने का दिया था सुझाव, इसी सुझाव पर विधानसभा ने किया अमल

यूपी विधानसभा की मंजूरी के बाद आगरा यूनिवर्सिटी का बदला नाम, अब यह होगा नया नाम
आगरा विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
Education Result
लखनऊ: यूपी विधानसभा ने राज्यपाल राम नाईक द्वारा आगरा विश्वविद्यालय का नाम बदलने के सुझाव को मंजूरी दे दी है. अब आगरा का डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, डॉ भीमराव  आंबेडकर विश्वविद्यालय कहलाएगा. यूपी विधानसभा ने यूपी राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधन विधेयक 2017 के तहत इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य : पॉलिटिक्‍स में आने से पहले संघ में बिताया लंबा समय...

गौरतलब है कि 5 दिसंबर को आगरा विश्वविद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्य के गवर्नर राम नाईक और एनएसए प्रमुख अति डोभाल आगरा यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इसके बाद ही विश्वविद्यालय का नाम बदलने की बात चल रही थी.

यह भी पढ़ें: ब्रजेश पाठक: बसपा का साथ छोड़ बीजेपी से जुड़ना कितना होगा फायदेमंद..

बाद में राज्यपाल राम नाईक ने इस संसोधन का सुझाव भी राज्य सरकार को भेजा था, जिसपर बाद में सर्व सम्मति से इसे अमल में लाया गया.ध्यान हो कि बीते साढ़े तीन साल में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से ही दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में मार्गों से लेकर कई जगह के नाम को बदला गया है. इसी क्रम में आगरा यूनिवर्सिटी भी एक है.

VIDEO: यूपी में सभा में बच्चों को पैसे देकर बुलाने का आरोप


हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया जा सका है कि इस यूनिवर्सिटी का नया नाम कब से इस्तेमाल में लिया जाएगा और क्या इस साल पास करने वाले छात्रों को नए नाम के साथ ही डिग्री दी जाएगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: