नई दिल्ली:
संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा II 2016 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2016 को किया गया था. कुल 8563 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है. अब रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा इन छात्रों का इंटरव्यू लिया जाएगा.
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2017 में शुरू होने वाले 143वें कोर्स (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2017 में शुरू होने वाले कोर्स (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2017 में शुरू होने वाले (उड़ान-पूर्व) ट्रेनिंग कोर्स (201/16एफ/पीसी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2017 में शुरू होने वाले 105वें एसएससी कोर्स (पुरुषों के लिए) और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2017 में महिलाओं के लिए शुरू होने वाले 19वें एसएससी (गैर-तकनीकी) कोर्स में एंट्री के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2017 में शुरू होने वाले 143वें कोर्स (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2017 में शुरू होने वाले कोर्स (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2017 में शुरू होने वाले (उड़ान-पूर्व) ट्रेनिंग कोर्स (201/16एफ/पीसी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2017 में शुरू होने वाले 105वें एसएससी कोर्स (पुरुषों के लिए) और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2017 में महिलाओं के लिए शुरू होने वाले 19वें एसएससी (गैर-तकनीकी) कोर्स में एंट्री के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चैक
Step One: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step Two: अब "Combined Defence Services Examination II 2016 Written Exam Results" ऑप्शन पर किल्क करें.
Step Three: अब अगले पेज पर अपना रोल नंबर चैक करें.
UPSC CDS 1 परीक्षा 2016 (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के रिजल्ट घोषित
आयोग के मुताबिक, रिटन परीक्षा पास करने वाले छात्रों का 2 हफ्ते के अंदर भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्टर करना होगा. सफलतापूर्वक रजिस्टर करने वाले छात्रों को सेलेक्शन सेंटर और डेट्स उनके रजिस्टर किए गए ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. अगर किसी छात्र ने पहले से ही इस वेबसाइट पर रजिस्टर किया हुआ है तो उन्हें दोबारा रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं है.Step One: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step Two: अब "Combined Defence Services Examination II 2016 Written Exam Results" ऑप्शन पर किल्क करें.
Step Three: अब अगले पेज पर अपना रोल नंबर चैक करें.
UPSC CDS 1 परीक्षा 2016 (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के रिजल्ट घोषित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं