विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

ये हैं 'फर्जी विश्वविद्यालय', यूजीसी ने जारी की गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची

ये हैं 'फर्जी विश्वविद्यालय', यूजीसी ने जारी की गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अपनी वेबसाइट पर 22 गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची जारी की है जो यह दावा कर रही थीं कि वे यूजीसी अधिनियम के अनुरूप काम कर रही हैं।

वेबसाइट पर पोस्ट किये गए 'फर्जी विश्वविद्यालयों' के बारे में सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी अधिनियम की धारा 23 में मानकों के तहत स्थापित की गयी संस्थाओं के अलावा किसी अन्य के लिए विश्वविद्यालय शब्द का उपयोग निषेध है।

यूजीसी की नोटिस में जिन संस्थाओं के नाम का उल्लेख किया गया है, उनमें मैथिली विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार), वाराणस्या संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी (यूपी), कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज (दिल्ली), यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी दिल्ली, वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली आदि शामिल हैं।

ये हैं फर्जी विश्वविद्यालय 

उत्तर प्रदेश
महिला ग्राम विद्यापीठ (इलाहाबाद), गांधी हिंदी विद्यापीठ (इलाहाबाद), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी (कानपुर), नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी (अलीगढ़), उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (कोसीकलां), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विद्यालय (प्रतापगढ़), इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद (नोएडा फेस-2), गुरुकुल विश्वविद्यालय (वृंदावन)

दिल्ली
वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय (जगतपुरी), कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड (दरियागंज), यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेंट्रल ज्यूडिशियल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट और साइंस एंड इंजीनियरिंग

पश्चिम बंगाल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता)

कर्नाटक
बाडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन एजुकेशनल सोसायटी (बेलगाम)

बिहार
मैथिली यूनिवर्सिटी (दरभंगा)

मध्यप्रदेश
केशरवानी विद्यापीठ (जबलपुर)

केरल
सेंट जोन्स यूनिवर्सिटी (कृष्णाट्टम)

महाराष्ट्र
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी (नागपुर)

तमिलनाडु
डी डी बी संस्कृत विश्वविद्यालय (त्रिची)

ओडिशा
नवभारत शिक्षा परिषद (राउरकेला)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
ये हैं 'फर्जी विश्वविद्यालय', यूजीसी ने जारी की गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com