UGC-NET परीक्षा हुई स्थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम

UGC-NET Exam Postponed: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC- NET) एग्जाम स्थगित कर दिया गया है.

UGC-NET परीक्षा हुई स्थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम

UGC-NET परीक्षा स्थगित हो गई है.

नई दिल्ली:

UGC-NET Exam Postponed: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC- NET) एग्जाम स्थगित कर दिया गया है. दरअसल,  UGC- NET 2020 एग्जाम की तारीखें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  (ICAR) परीक्षा के साथ क्लैश हो रही थीं, जिसे देखते हुए UGC- NET एग्जाम को स्थगित करने का फैसला लिया गया. UGC- NET एग्जाम पहले 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाना था, लेकिन अब यह एग्जाम 24 सितंबर से आयोजित किया जाएगा. 

NTA की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 16, 17, 22 और 23 सितंबर को ICAR की परीक्षा आयोजित करेगी. इसे देखते हुए UGC- NET 2020 परीक्षा अब 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने आगे कहा, "ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि इन दोनों परीक्षाओं में कुछ कॉमन उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं और इसके लिए उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं. सब्जेक्ट के हिसाब से और शिफ्ट के हिसाब से परीक्षा के शेड्यूल की डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी."