UGC NET 2018: रविवार को नेट की परीक्षा आयोजित हुई थी.
नई दिल्ली:
UGC NET 2018: UGC NET की परीक्षा रविवार को देश भर के 91 शहरों में आयोजित हुई. इस बार अभ्यर्थियों को 3 पेपर की जगह 2 पेपर ही देने पड़े. यूजीसी नेट आंसर-की (UGC NET Answer Key) अगस्त के चौथे सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जारी की जाएगी. यूजीसी नेट 2018 जुलाई एग्जाम (UGC NET 2018 July Exam) दो शिफ्ट में हुआ था. पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक हुआ जबकि दूसरा पेपर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक हुआ.
पेपर 1
यूजीसी नेट के पहले पेपर में 50 सवाल पूछे गए थे. सभी सवाल ऑबजेक्टिव टाइप थे. हर सवाल के 2 अंक निर्धारित थे. पहला पेपर कुल 200 अंकों का था. इस पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, कांप्रिहेंशन, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रेटेशन, इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे गए थे.
UPSC Civil Services Prelims Results 2018: इस दिन घोषित होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
पेपर 2
यूजीसी नेट 2018 (UGC NET 2018) के दूसरे पेपर में संबंधित विषय से जुड़े कुल 100 सवाल पूछे गए थे. हर सवाल के 2 अंक निर्धारित थे. दूसरा पेपर कुल 200 अंकों का था.
पेपर पैटर्न में बदलाव से अभ्यर्थियों को मिली आराम
इस बार हुए पेपर के पैटर्न में बदलाव के चलते कई अभ्यर्थी पॉजिटिव नजर आएं. अभ्यर्थियों का कहना है कि 3 पेपर की जगह 2 पेपर से समय की बचत हुई. पहले पेपर में कम समय मिलने के चलते कई अभ्यर्थी नाखुश दिखे.
अब CBSE नहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगी NET, JEE और NEET की परीक्षाएं : जावड़ेकर
उनका कहना था कि सवालों के हिसाब से समय थोड़ा अधिक देना चाहिए था. मास कम्युनिकेशन के अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल का पेपर कठिन था.
VIDEO: यूजीसी नेट परीक्षा साल में एक ही बार कराए जाने के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
पेपर 1
यूजीसी नेट के पहले पेपर में 50 सवाल पूछे गए थे. सभी सवाल ऑबजेक्टिव टाइप थे. हर सवाल के 2 अंक निर्धारित थे. पहला पेपर कुल 200 अंकों का था. इस पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, कांप्रिहेंशन, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रेटेशन, इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे गए थे.
UPSC Civil Services Prelims Results 2018: इस दिन घोषित होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक
पेपर 2
यूजीसी नेट 2018 (UGC NET 2018) के दूसरे पेपर में संबंधित विषय से जुड़े कुल 100 सवाल पूछे गए थे. हर सवाल के 2 अंक निर्धारित थे. दूसरा पेपर कुल 200 अंकों का था.
पेपर पैटर्न में बदलाव से अभ्यर्थियों को मिली आराम
इस बार हुए पेपर के पैटर्न में बदलाव के चलते कई अभ्यर्थी पॉजिटिव नजर आएं. अभ्यर्थियों का कहना है कि 3 पेपर की जगह 2 पेपर से समय की बचत हुई. पहले पेपर में कम समय मिलने के चलते कई अभ्यर्थी नाखुश दिखे.
अब CBSE नहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगी NET, JEE और NEET की परीक्षाएं : जावड़ेकर
उनका कहना था कि सवालों के हिसाब से समय थोड़ा अधिक देना चाहिए था. मास कम्युनिकेशन के अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल का पेपर कठिन था.
VIDEO: यूजीसी नेट परीक्षा साल में एक ही बार कराए जाने के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं