उत्तराखंड बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं के वो परीक्षाएं जो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते टाल दी गई थीं उनको 20 से 23 जून के बीच संपन्न कराया जाएगा. सभी कॉपियों का मूल्यांकन 15 जुलाई तक कर लिया जाएगा. यह जानकारी शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से दी गई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और ऑफिस बंद कर दिए थे. 25 मार्च से शुरू हुए पहले लॉकडाउन के बाद यह 31 मार्च तक के लिए यह फैसला लिया गया था. महामारी एक्ट 1897 के तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्य सरकारों को यह अधिकार दिया गया था कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए वे सभी जरूरी कदम उठा सकती हैं. फिलहाल इस बार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा के परिणाम जुलाई के आखिरी हफ्ते तक आ जाएंगे.
Uttarakhand Board examinations for the papers of class 10th and 12th whose conduct was deferred due to COVID will be held from 20th-23rd June. Evaluation of answer sheets to be completed till 15th July: State Secretary (Education), Meenakshi Sundaram K pic.twitter.com/W0EHU1SpkO
— ANI (@ANI) June 6, 2020
पिछली बार 15 मई को उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आ गए थे. हैं. 10वीं (Uttarakhand Board 10th Result 2019) और 12वीं के नतीजे (Uttarakhand Board 12th Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और www.uaresults.nic.in पर जारी कर दिए गए थे. 10वीं में 76.43 और 12वीं में 80.13 बच्चे हुए पास हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं