केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को दो नए केन्द्रीय विद्यालयों के शुरुआत की घोषणा की. इनमें से एक केन्द्रीय विद्यालय कर्नाटक और दूसरा पंजाब में स्थित है. शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय परिवार के दो नए सदस्य होंगे, जिनमें केन्द्रीय विद्यालय सदलगा, बेलगावी, कर्नाटक और केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी रोपड़, पंजाब शामिल है.
निशंक ने कहा कि इसके साथ ही देश भर में केन्द्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1,247 हो जाएगी. मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभ में इन दोनों विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होगी और उसके बाद बारहवीं कक्षा तक इनका विस्तार किया जायेगा.
मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि केन्द्रीय विद्यालयों की विशाल श्रृंखला में दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, कर्नाटक और पंजाब में दो नए विद्यालयों का शुभारंभ कर रहा है। इन विद्यालयों के नाम हैंः
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 4, 2021
(1/2)@KVS_HQ @EduMinOfIndia
जब ये विद्यालय पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक विद्यालय में क्षेत्र के लगभग 1000 छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे. दोनों विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शुरू होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं