विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

कर्नाटक और पंजाब में दो नए केंद्रीय विद्यालय खोले गए, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को दो नए केन्द्रीय विद्यालयों के शुरुआत की घोषणा की. इनमें से एक केन्द्रीय विद्यालय कर्नाटक और दूसरा पंजाब में स्थित है.

कर्नाटक और पंजाब में दो नए केंद्रीय विद्यालय खोले गए, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
शिक्षा मंत्री ने की दो नए केंद्रीय विद्यालयों के शुरूआत की घोषणा की.
नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को दो नए केन्द्रीय विद्यालयों के शुरुआत की घोषणा की. इनमें से एक केन्द्रीय विद्यालय कर्नाटक और दूसरा पंजाब में स्थित है. शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय परिवार के दो नए सदस्य होंगे, जिनमें केन्द्रीय विद्यालय सदलगा, बेलगावी, कर्नाटक और केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी रोपड़, पंजाब शामिल है.

निशंक ने कहा कि इसके साथ ही देश भर में केन्द्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1,247 हो जाएगी. मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभ में इन दोनों विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई होगी और उसके बाद बारहवीं कक्षा तक इनका विस्तार किया जायेगा.

जब ये विद्यालय पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे, तो प्रत्येक विद्यालय में क्षेत्र के लगभग 1000 छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे. दोनों विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शुरू होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित, रीवाइज्ड शेड्यूल और परीक्षा की नई डेट जानें
कर्नाटक और पंजाब में दो नए केंद्रीय विद्यालय खोले गए, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Next Article
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com