
छात्रों के प्रदर्शन की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीते कुछ समय से प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
छात्र स्कॉलरशिप खत्म के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं
सरकार पर फीस बढ़ाने का भी आरोप
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद में लॉ स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में छात्रों ने बस फूंकी
प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अनुसार सरकार स्कॉलरशिप खत्म करने के साथ ही उनपर फीस का बोझ बढ़ाना चाहती है. छात्रों के अनुसार बीते कुछ वर्षों में सरकार पहले ही फीस 100 फीसदी तक बढ़ा चुकी है. इस वजह से अब छात्र बैंक से लोन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखने को मजबूर हैं. प्रदर्शन के बाद छात्रों ने स्कॉलरशिप को खत्म करने के खिलाफ सरकार को एक मेमोरेंडम भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने सरकार के इस फैसले को तुरंत वापस लेने की बात कही है.
VIDEO: कम हो सकता है एनसीईआरटी का सिलेबस
TISS छात्र संघ अध्यक्ष अर्चना के अनुसार बीते कुछ समय से हम प्रशासन के लगातार टच में थे. लेकिन इन सब के बाद भी प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी. गौरतलब है कि पिछले साल जेएनयू में भी कुछ कोर्स में स्कॉलरशिप कम और खत्म करने के विरोध में छात्रों ने मंत्रालय के आगे प्रदर्शन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं