विज्ञापन
This Article is From May 23, 2018

Tamil Nadu SSLC Result 2018 Live Update: घोषित हुआ तमिलनाडु का 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Tamil Nadu 10th result 2018: तमिलनाडु का 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. 94.5 प्रीतशत बच्चे इस बार पास हुए हैं.

Tamil Nadu SSLC Result 2018 Live Update: घोषित हुआ तमिलनाडु का 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
तमिलनाडु का 10वीं का रिजल्ट घोषित.
Tamil Nadu 10th result 2018: Tamil Nadu SSLC result आज घोषित हो चुका है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. 94.5 प्रीतशत बच्चे इस बार पास हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, 96.4 प्रतीशत लड़कियां पास हुई हैं और 92.5 प्रतीशत लड़के पास हुए हैं. इस साल 10,01,140 छात्रों ने तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया. DGE ने 16 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक SSLC कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की. स्टूडेंट्स ऑफिशियल साइट के अलावा tamil-nadu.indiaresults.com, nresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को डायरेक्टोरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशन (DGE) तमिलनाडु भी कहते हैं.

इस साल तकरीबन 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. पिछले साल 19 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था. साल 2017 में 9 लाख 82 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 2017 में 94.4 प्रतीशत बच्चे पास हुए थे.

TN SSLC Result 2018: Live Update

9.39: 
ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी हो चुका है. स्टूडेंट्स tnresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

9.37: 5456 सरकारी स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत आया है.

9.35: 91.36 प्रतिशत सरकारी स्कूल के बच्चे पास हुए.

9.30: सबसे अच्छे मार्क्स साइंस सबजेक्ट में स्टूडेंट्स के आए. 98.47 प्रतीशत बच्चे साइंस में पास हुए. वहीं गणित में 96.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए. 

9.25: 9,50,397 में से 8,97,945 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

9.20: रिजल्ट अब तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है. स्टूडेंट्स लगातार चेक करते रहें. 9.30 बजे का वक्त दिया है. 

9.15: 96.4 प्रतीशत लड़कियां पास हुई हैं और 92.5 प्रतीशत लड़के पास हुए हैं.

9.05: Tamil Nadu SSLC result घोषित. 94.5 प्रतिशत बच्चे पास हुए.

9.00: कुछ ही मिनटों में आने वाला है रिजल्ट.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com