सुपर-30 (Super-30) के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) को इंग्लैंड के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) में 24 नवंबर को लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया है. कैंब्रिज यूनियन (Cambridge Union) से निमंत्रण मिलने पर आनंद ने कहा, "यह मेरे लिए एक सपना था, जो सच हो गया है क्योंकि मुझे वहां लेक्चर देने का अवसर प्राप्त हुआ है, जहां मैं अध्ययन करना चाहता था, लेकिन खराब वित्तीय स्थिति के कारण नहीं जा सका.”
यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' के आनंद कुमार को घर बुलाकर दी पार्टी, देखें Pics
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं अब अपने दिवगंत पिता, जो कैम्ब्रिज में मेरे प्रवेश का पत्र आने पर बहुत खुश हुए थे और बाद में पैसों का इंतजाम नहीं कर पाने पर उदास हो गए थे, को याद करता हूं. मैं कैंब्रिज यूनियन से प्राप्त इस निमंत्रण को उनके आशीर्वाद से लिपटा हुआ महसूस कर रहा हूं.”
आपको बता दें कि आनंद ने पटना में दो दशक पहले सुपर 30 की शुरुआत की थी, जिसका मकसद समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को प्रतिष्ठित आईआईटी (IIT) में प्रवेश के लिए बिना फीस लिए कोचिंग देना था. कैम्ब्रिज यूनियन ने आनंद को लिखे पत्र में कहा, "आपके निस्वार्थ सुपर 30 कार्यक्रम ने भारत में सामाजिक और शैक्षिक बाधाओं को तोड़ने में मदद की है, जिसने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं