विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2018

SSC New Logo: नए साल से बदल जाएगा एसएससी का लोगो, 2019 में होगी कई परीक्षाएं

SSC नए साल से नए लोगो का इस्तेमाल करेगा. 1 जनवरी 2019 से SSC का लोगो बदल जाएगा. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हर साल  केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है.

SSC New Logo: नए साल से बदल जाएगा एसएससी का लोगो, 2019 में होगी कई परीक्षाएं
SSC New Logo
नई दिल्ली:

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) नए साल से नए लोगो का इस्तेमाल करेगा. 1 जनवरी 2019 से SSC का लोगो बदल जाएगा. एसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक 1 जनवरी को पुराना लोगो हटा दिया जाएगा, और उसकी जगह नए लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा. नया लोगो लाल और गोल्डन कलर का है. जिस पर अंग्रेजी में Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग लिखा है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) हर साल  केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है. SSC 2019 में कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. इसमें कॉन्सटेबल जीडी (SSC GD Constable), फेज 6, ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर  की भर्ती परीक्षा शामिल हैं. 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक परीक्षा 13 जनवरी 2019 को होगी. फेज-6 (SSC Phase VI) की परीक्षाएं 16 जनवरी से 18 जनवरी तक होगी. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की परीक्षा 5 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. 

एसएससी परीक्षा का शेड्यूल (SSC Exam Schedule)
13 जनवरी 2019: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राधयापक (पेपर -1)
16 जनवरी, 2019 से 18 जनवरी, 2019: फेज-6, मैट्रिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरी, 2019: फेज-6, उच्चतर माध्यमिक स्तर
17 जनवरी, 2019 और 18 जनवरी, 2019: फेज-6, स्नातक स्तर
05 जनवरी, 2019 से 07 जनवरी, 2019: स्टोनोफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2018

अन्य खबरें
SSC Exam Schedule: JHT, Phase VI और स्टेनोग्राफर की परीक्षा की तारीखें जारी, यहां करें चेक

SSC Exam Dates: GD Constable और दिल्ली पुलिस में SI की भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
SSC New Logo: नए साल से बदल जाएगा एसएससी का लोगो, 2019 में होगी कई परीक्षाएं
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com