विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2018

JEMAT की परीक्षा में सक्सेस दिला सकती है कॉफी की खुशबू

एक स्टडी के अनुसार जीमैट की परीक्षा पास करने में कॉफी की खुशबू मददगार हो सकती है.

JEMAT की परीक्षा में सक्सेस दिला सकती है कॉफी की खुशबू
JEMAT की परीक्षा में कॉफी की खुशबू सक्सेस दिला सकती है.
Education Result
नई दिल्ली: कॉफी की खुशबू से ही ज्वॉइंट एंट्रेंस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (JEMAT) के विश्लेषण से संबंधित पार्ट में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल सकती है. ये दावा एक स्टडी में किया गया है. स्टडी का नेतृत्व  'स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' के प्रोफेसर एड्रियाना मजहारोव ने किया था. JEMAT बिजनेस स्कूलों में ए़डमिशन के लिए कराई जाने वाली एक 'कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा' है.
इस स्टडी में ना केवल खुशबू की ताकत को रेखांकित किया गया है बल्कि इससे होने वाली ज्ञान संबंधी वृद्धि से विश्लेषण से संबंधित कार्य को करने में मिलने वाली मदद का भी जिक्र किया गया है.

UPSC Mains Exam 2018: यूपीएससी मेन्‍स क्रैक करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्‍स, जरूर मिलेगी सक्‍सेस

मजहारोव ने कहा, 'सिर्फ इतना नहीं है कि कॉफी जैसी खुशबू से लोगों को विश्लेषणात्मक कार्यों को बेहतर करने में मदद मिलती है, जो कि पहले ही काफी रोचक हैं. लेकिन इससे वे यह भी सोचते हैं कि वे बेहतर कर पाएंगे.'

JNU में अनिवार्य अटेंडेंस पर HC ने कहा, अंतिम फैसले तक विश्वविद्यालय ना उठाए बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि हमने स्टडी में पाया कि कॉफी बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी मददगार है. यह स्टडी 'जनरल ऑफ एनवायरमेंटल साइकोलॉजी' में प्रकाशित हुई थी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: