विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2021

आज से कश्मीर में खुले स्कूल, 9वीं से 12वीं के छात्र ले सकते हैं क्लास में हिस्सा

कश्मीर के स्कूलों को पिछले साल मार्च के दूसरे सप्ताह में दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था.

आज से कश्मीर में खुले स्कूल,  9वीं से 12वीं के छात्र ले सकते हैं क्लास में हिस्सा
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग एक वर्ष तक बंद रहने के बाद सोमवार को कश्मीर के स्कूल फिर से खुल गए. 9 मार्च, 2020 के बाद पहली बार कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने स्कूल में भाग लिया.  केवल उन छात्रों को स्कूल जाने की अनुमति दी गई थी, जिन्हें उनके माता-पिता द्वारा लिखित रूप में अनुमति दी गई थी.

अधिकांश निजी स्कूलों ने शारीरिक कक्षाओं के संचालन के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्वास्थ्य समस्या के मामले में किसी भी दोष के स्कूल प्रबंधन को अनुपस्थित करते हुए, माता-पिता से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा था. कई स्कूलों ने छात्रों को स्कूल के पहले दिन मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र साथ लाने को कहा था.

कश्मीर के स्कूलों को पिछले साल मार्च के दूसरे सप्ताह में दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था.

एक सरकारी आदेश के अनुसार, मध्य विद्यालय स्तर की कक्षाएं (6 वीं से 8 वीं कक्षा) 8 मार्च को फिर से खोलने की योजना है, जबकि शेष कक्षाएं 18 मार्च को फिर से खोलने के लिए निर्धारित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com