विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

कम पढ़े लिखे लोगों के उद्यमिता विकास के लिए फेलोशिप कोर्स

कम पढ़े लिखे लोगों के उद्यमिता विकास के लिए फेलोशिप कोर्स
प्रतीकात्मक तस्वीर
Education Result
कम पढ़े लिखे, स्कूल ड्रापआउट लोगों में उद्यमिता विकास के लिए स्कूल ऑफ सोशल इंटरप्रिनियर्स इंडिया ने नौ महीने का उद्यमिता विकास फेलोशिप पाठ्यक्रम पेश किया है.

एसएसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शलभ मित्तल ने बताया कि यह पाठ्यक्रम लोगों में उद्यमिता का विकास करने से जुड़ा है जिसमें 18 से 70 वर्ष का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है. इस फेलोशिप पाठ्यक्रम के लिए अंग्रेजी और हिन्दी का बुनियादी ज्ञान जरूरी है.

उन्होंने कहा कि इस फेलोशिप पाठ्यक्रम में कम पढ़े लिखे, स्कूल ड्रापआउट आदि शामिल हो सकते हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य उद्यमिता का विकास करना है.

इस फेलोशिप पाठ्यक्रम के लिए एसएसई को प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, ब्रिटिश काउंसिल आदि का सहयोग मिल रहा है. एसएसई का दावा है कि वह 2017 में 40 सामाजिक उद्यम खड़े करने में सहयोग करेगी जबकि 2018 के लिए यह लक्ष्य 45.50 उद्यम है.

अब फर्जी जाति प्रमाणपत्र दिखाकर एडमिशन लेने वाले छात्रों की खैर नहीं
जर्मनी में 2010-2016 के बीच 3 गुना हुई भारतीय विद्यार्थियों की संख्या
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का वर्ष 2017 का एग्जामिनेशन कैलेंडर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: