SBI Clerk prelims result 2018: इस हफ्ते जारी हो सकता है क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट

एसबीआई (SBI) जल्द ही क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk Result 2018) जारी करेगा. उम्मीदवार प्री परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

SBI Clerk prelims result 2018: इस हफ्ते जारी हो सकता है क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट

SBI Clerk Result: एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम 23, 24 और 30 जून को आयोजित किए गए थे.

खास बातें

  • एसबीआई क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा.
  • एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम 23, 24 और 30 जून को आयोजित किए गए थे.
  • एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 5 अगस्त को होगी.
नई दिल्ली:

SBI Clerk Result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk prelims results 2018) जल्द ही जारी करेगा. एसबीआई इस हफ्ते प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क या एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिमिनेरी एग्जाम 23, 24 और 30 जून को आयोजित किए गए थे. ये भर्ती परीक्षा क्लर्क के 9366 पदों के लिए हुई थी.
प्री परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) 5 अगस्त को होगी. मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किया जा सकता है. मेंस एग्जाम में 4 सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. ये एग्जाम 200 नंबरों का होगा. जनरल एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन से 50 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. जनरल इंग्लिश से 40 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा आखिरी सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 60 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे.

SBI Clerk Result 2018 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in  पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको Announcement टैब नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया टैब खुलेगा, अब SBI Junior Associates recruitment के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4:  अब आप SBI Junior Associates results link पर क्लिक करें.
स्टेप 5:  मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें, आपका रिलल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

SBI PO Prelims Result: प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 16 जुलाई को पीओ प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (SBI PO Prelim Exam Results) घोषित किया था. एसबीआई पीओ प्रिलिम्स परीक्षा (SBI PO Prelims Exam) 1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई को आयोजित हुई थी. इस बार एसबीआई ने 2000 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी. पीओ मेन्स परीक्षा (SBI PO Mains Exam) 4 अगस्त को आयोजित होगी. मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त 2018 को जारी किया जाएगा.

DU 6th Cut Off List 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की छठी कट ऑफ, आज से एडमिशन शुरू


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com