
उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा यानी UPPCS की प्रतियोगिता में सफल रहीं रेणु पांडे ने कामर्शियल टैक्स ऑफिसर में 9वीं रैंक हासिल की है. रेणु साल 2016 में पहली बार पीसीएस की परीक्षा में शामिल हुई थीं और वे अपनी पहली कोशिश में ही इसमें कामयाब रहीं.
दरअसल ग्रेजुएशन के दौरान ही रेणु ने अपना मन बना लिया था कि उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी है और UPPCS को अपना लक्ष्य बना लिया. बेशक अपने सपने को साकार करने के लिए उन्हें कई तरह के त्याग भी करने पड़े लेकिन उन्हें पता था कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है.

यही वजह रही कि DMRC और CDS के लिए चुने जाने के बावजूद उन्होंने अपना इरादा नहीं बदला और पहले से तय लक्ष्य को लेकर डटी रहीं. रेणु का कहना है कि पीसीएस की परीक्षा के लिए जवाब लिखने की प्रैक्टिस और पिछले साल के सवालों का अच्छे तरीके विश्लेषण करना बेहद ज़रूरी है.

अपनी इस सफलता के बाद रेणु पांडे ने कहा कि जिस पद के लिए उनका चयन हुआ है ,उसकी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए देश और राज्य के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं