दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से कहा, नए दिशानिर्देश अधिसूचित होने तक नर्सरी प्रवेश रोकें

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से कहा, नए दिशानिर्देश अधिसूचित होने तक नर्सरी प्रवेश रोकें

नयी दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में डीडीए और सरकारी भूमि पर चल रहे 285 निजी स्कूलों को शहर की सरकार द्वारा नए दिशानिर्देश अधिसूचित होने तक अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया रोकने का निर्देश दिया. 

पिछले सप्ताह शिक्षा विभाग ने नर्सरी प्रवेश के लिए नये दिशानिर्देशों को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल कार्यालय के पास एक फाइल भेजी थी लेकिन इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है.

विभाग ने 19 दिसंबर को सकरुलर जारी करके 285 स्कूलों को नर्सरी कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं करने का निर्देश दिया.

सरकार ने प्रक्रिया रोकने का निर्देश ऐसे समय दिया जब विभाग को पता चला कि कुछ स्कूलों ने दो जनवरी से प्रवेश शुरू करने के नोटिस जारी किये जो उसके आदेश का उल्लंघन है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com