विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

20 अप्रैल का इतिहास: इस दिन अमेरिका में स्कूली छात्रों ने गोलीबारी करके ली थी सहपाठियों की जान

आज से करीब दो दशक पहले अमेरिका के इतिहास में स्कूल में गोलीबारी की भीषणतम घटना हुई थी. कुछ स्कूली स्टूडेंट्स ने गोलियां चलाकर अपने सहपाठियों की जान ले ली थी.

20 अप्रैल का इतिहास: इस दिन अमेरिका में स्कूली छात्रों ने गोलीबारी करके ली थी सहपाठियों की जान
दो दशक पहले अमेरिका के इतिहास में स्कूल में गोलीबारी की भीषणतम घटना हुई थी.
नई दिल्ली:

आज से करीब दो दशक पहले अमेरिका के इतिहास में स्कूल में गोलीबारी की भीषणतम घटना हुई, जब कोलंबाइन हाई स्कूल में पढ़ने वाले एरिक हैरिस और डायलन क्लेबोल्ड अपने साथ राइफलें, पिस्तौलें और विस्फोटक लेकर स्कूल में दाखिल हुए और अंधाधुंध गोलियां चलाकर अपने 12 सहपाठियों की जान ले ली. इस दौरान 21 लोग घायल भी हुए. इन दोनो ने तकरीबन 20 मिनट तक गोलियां चलाईं और बाद में खुद को भी गोली मार ली. अधिकारियों को बाद में कैफेटेरिया से दो बम मिले. अगर उन दोनो हत्यारों ने इन बमों का इस्तेमाल किया होता तो मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा होती. इस तरह की घटनाओं के लिए बच्चों में बढ़ती हिंसक प्रवत्ति और घातक हथियारों की सुलभ उपलब्धता को जिम्मेदार ठहराया गया.

देश दुनिया के इतिहास में 20 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1592: अंग्रेजी के प्रसिद्ध कवि जॉन इलियट का जन्म.

1611: विख्यात उपन्यासकार विलियम शैक्सपियर के नाटक ‘मैकबेथ'' का पहला ज्ञात मंचन हुआ.

1712: जहांदार शाह दिल्ली की गद्दी पर बैठा. इस मुगल सम्राट ने 1713 तक शासन किया. वह बहादुरशाह का बड़ा पुत्र था.

1889: जर्मन तानाशाह अडोल्फ हिटलर का जन्म.

1953: कोरिया और संयुक्त राष्टृ सेना के बीच बीमार युद्ध बंदियों का आदान प्रदान हुआ. रिहा किए गए 100 संयुक्त राष्टृ सैनिकों में ब्रिटेन के 12, अमेरिका के 30, दक्षिण कोरिया के 50 और कुछ अन्य देशों के सैनिक थे.

1960: एयर इंडिया ने लंदन की अपनी पहली बोइंग 707 उड़ान के साथ जेट युग में प्रवेश किया.

1972: अपोलो 16 अंतरिक्ष यान छह घंटे तक इंजन की समस्या से प्रभावित रहने के बाद आखिरकार चंद्रमा पर उतरा.

1974: सत्तर के दशक में आँतरिक हिंसा से बुरी तरह प्रभावित उत्तरी आयरलैंड के संघर्ष में मरने वालों की संख्या 1000 पहुँची.

1997: इंद्र कुमार गुजराल देश के 12वें प्रधानमंत्री बने.

1999: अमेरिका के डेनवर शहर के एक स्कूल में दो छात्रों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 25 लोगों की जान ले ली. घटना में 15 अन्य लोग घायल हुए.

2010: मैक्सिको की खाड़ी में स्थित गहरे पानी के तेल भंडार में विस्फोट से इतिहास का सबसे बड़ा तेल रिसाव हुआ.

2011: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह प्रक्षेपण यान ''पीएसएलवी'' ने तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com