विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

1 मई का इतिहास: मज़दूरों ने अपने हक के लिए इसी दिन उठाई थी आवाज़

Labour Day 2020: 1 मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मज़दूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की. इसमें 11,000 फ़ैक्टरियों के कम से कम तीन लाख अस्सी हज़ार मज़दूर शामिल हुए और वहीं से 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत हुई.

1 मई का इतिहास: मज़दूरों ने अपने हक के लिए इसी दिन उठाई थी आवाज़
Labour Day 2020: मज़दूरों ने अपने हक के लिए इसी दिन आवाज़ उठाई थी.
नई दिल्ली:

Labour Day 2020: एक मई का दिन इतिहास में मजदूर दिवस के तौर पर दर्ज है. दुनिया में मजदूर दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1877 में आंदोलन शुरू किया, इस दौरान यह दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा. 1 मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मज़दूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की. इसमें 11,000 फ़ैक्टरियों के कम से कम तीन लाख अस्सी हज़ार मज़दूर शामिल हुए और वहीं से 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत हुई.

देश दुनिया के इतिहास में एक मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1886 : अमेरिका के शिकागो में कामगारों के लिए काम के घंटे तय करने को लेकर हड़ताल, मजदूर दिवस मनाने की शुरूआत.

1897 : स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.

1908 : प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर बम कांड को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारी.

1914 : कार निर्माता फोर्ड वह पहली कंपनी बनी जिसने अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम करने का नियम लागू किया.

1923 : भारत में मई दिवस मनाने की शुरुआत.

1956 : जोनसा साल्क द्वारा विकसित पोलियो वैक्सीन जनता के लिए उपलब्ध कराई गई.

1960 : महाराष्ट्र और गुजरात अलग अलग राज्य बने.

1972 : देश की कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण.

2009 : स्वीडन ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी.

2011 : अमेरिका पर 2001 के हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारे जाने की पुष्टि.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: