विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

NIFT 2018 के रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

निफ्ट एडमिशन के लिए सिचुएशन टेस्‍ट, ग्रुप डिस्‍कशन, इंटरव्‍यू के बारे में अपडेट जल्‍द जारी किए जाएंगे.

NIFT 2018 के रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) ने 21 जनवरी 2018 को आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार निफ्ट की लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. निफ्ट एडमिशन के लिए सिचुएशन टेस्‍ट, ग्रुप डिस्‍कशन, इंटरव्‍यू के बारे में अपडेट जल्‍द जारी किए जाएंगे. एनआईएफटी प्रवेश 2018 के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए चयन प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.

एंट्रेस टेस्‍ट का आयोजन उम्मीदवारों के ज्ञान, कौशल और योग्यता का परीक्षण करने के लिए किया गया था. प्रवेश परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं हुई. परीक्षा में जीएटी और कैट शामिल थे.
 
केनरा बैंक ने जारी किए प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद के लिए हुए एग्‍जाम के रिजल्‍ट
 
निफ्ट द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, अप्रैल-मई 2018 में टेस्‍ट / ग्रुप डिस्‍कशन / साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और अंतिम परिणाम मई या जून, 2018 के अंत तक घोषित किए जाएंगे. NIFT एडमिशन के लिए काउंसलिंग मई के आखिर में या फिर जून के फर्स्‍ट वीक में शुरू होगी.

ऐसे चेक ककरें अपना रिजल्‍ट:

Step One: सबसे पहले NIFT की ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं.

Step Two: "Result of Written test held on January 21, 2018" लिंक पर क्लिक करें.

Step Three: अपना रोल नम्‍बर, डेट ऑफ बर्थ और एप्‍लीकेशन नम्‍बर दर्ज करें.

Step Four: अपनी डिटेल सब्मिट करें.

Step Five: रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com