विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किए TYBCom के पांचवे और छठे सेमेस्‍टर के रिजल्‍ट

मार्च और अप्रैल, 2017 के दौरान मुंबई विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा का आयोजन किया था.

मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किए TYBCom के पांचवे और छठे सेमेस्‍टर के रिजल्‍ट
मुंबई यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स स्‍ट्रीम के थर्ड ईयर के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. छात्र पांचवे और छठे सेमेस्‍टर के रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. दोनों सेमेस्‍टर में लगभग 80,000 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. हैवी ट्रेफिक होने के चलते हो सकता है वेबसाइट को ओपन होने में‍ फिलहाल समस्‍या आ रही हो. दोनों सेमेस्‍टर में पास परसेंटेज 62 फीसदी रहा है.

विश्वविद्यालय ने कुल 477 परिणामों में से 432 के कुल परिणाम घोषित किये हैं, जिनके बारे में घोषणा की जानी थी.

विश्वविद्यालय ने 21 अगस्त 2017 को तीन साल के बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स के पांचवे और छठे सेमेस्‍टर और तीन साल के बैचलर साइंस सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए थे.
 
मुंबई विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद अपडेट के मुताबिक, बीएससी आईटी सेमेस्‍टर 4, TYBSc सेमेस्‍टर 5, TYBSc सेमेस्‍टर 4 के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं.

मार्च और अप्रैल, 2017 के दौरान मुंबई विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा का आयोजन किया था.

कैसें करें रिजल्‍ट चैक-
Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mu.ac.in पर जाएं.
Step 2: रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अब पूरी डिटेल सब्मिट करें.
Step 4: रिजल्‍ट स्क्रिन पर आ जाएगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी किए TYBCom के पांचवे और छठे सेमेस्‍टर के रिजल्‍ट
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com