विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2018

बारिश की वजह से एग्‍जाम नहीं दे पाए मुंबई यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट, अब फिर से मिलेगा मौका

मुंबई विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि जिन स्टूडेंट्स की परीक्षा बारिश के कारण छूट गई है, उन्हें एग्जाम देने का एक मौका दिया जाएगा.

बारिश की वजह से एग्‍जाम नहीं दे पाए मुंबई यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट, अब फिर से मिलेगा मौका
बारिश की वजह से परीक्षा से छूटने वाले स्टूडेंट्स दोबारा एग्जाम दे सकेंगे.
मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन के पटरी से उतरने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि सोमवार को बारिश के कारण परीक्षा देने ना पहुंच पाए स्टूूडेंट्स को एक और मौका दिया जाएगा. विश्विविद्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.महानगर में लगातार बारिश हो रही है.

Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल बदला, यहां देखें नई डेट शीट

मुंबई में ज़ोरदार बारिश की वजह से सोमवार को अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. ये हादसा सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के क़रीब हुआ था. ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है. इस हादसे के बाद पश्चिम रेलवे प्रभावित है और ब्रिज के आसपास का ट्रैफ़िक रोक दिया गया है.

युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मांग, भरे जाएं मुंबई यूनिवर्सिटी में खाली पद

आपको बता दें कि मुंबई के कई इलाक़ों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि बारिश की वजह से निचले इलाक़ों में जलजमाव हो गया, जिससे दफ़्तर आने-जानेवालों को परेशानी हो रही है.




VIDEO: मुंबई में भारी बारिश, कई निचले इलाकों में भरा पानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com