MP PEB Vyapam Patwari Results: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) यानि व्यापम ने पटवारी रिक्रूटमेंट 2017 के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस रिजल्ट को व्यापम या एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देखा जसा सकता है. ये रिजल्ट पीईबी की नई वेबसाइट peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है vyapam.nic.in पर नहीं.
अगर इस वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या कोई दिक्कत सामने आ रही है तो आप कुछ वक्त के बाद अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं, क्योंकि परिणाम जारी होने के बाद ज़्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी साइट पर अपना परिणाम देख रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट किसी भी तरह की परेशानी दिखा सकती है.
व्यापम ने पिछले साल 9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पटवारी के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. पटवारी की ये परीक्षा मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर रतलाम, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा जैसे केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
Step One: सबसे पहले मध्य प्रदेश PEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
Step Two: हिंदी या फिर इंग्लिश साइट को चुनें.
Step Three: Result - Patwari Recruitment Test – 2017 लिंक पर क्लिक करें.
Step Four: अगेल पेज पर अपना एप्लीकेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
Step Five: सर्च ऑपशन पर क्लिक करें.
Step Six: अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
डिटेल आप व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं. मध्य प्रदेश पटवारी 2017 की कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
अगर इस वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या कोई दिक्कत सामने आ रही है तो आप कुछ वक्त के बाद अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं, क्योंकि परिणाम जारी होने के बाद ज़्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी साइट पर अपना परिणाम देख रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट किसी भी तरह की परेशानी दिखा सकती है.
व्यापम ने पिछले साल 9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच पटवारी के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. पटवारी की ये परीक्षा मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर रतलाम, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा जैसे केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
MP PEB Patwari 2017 का रिजल्ट आप इस तरह देख सकते हैं.
Step One: सबसे पहले मध्य प्रदेश PEB की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
Step Two: हिंदी या फिर इंग्लिश साइट को चुनें.
Step Three: Result - Patwari Recruitment Test – 2017 लिंक पर क्लिक करें.
Step Four: अगेल पेज पर अपना एप्लीकेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
Step Five: सर्च ऑपशन पर क्लिक करें.
Step Six: अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
डिटेल आप व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं. मध्य प्रदेश पटवारी 2017 की कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
रिजल्ट से संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं