Maharashtra SSC Result 2023 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, एसएससी रिजल्ट को चेक करने का तरीका यहां देखें

Maharashtra Board 10th Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज महाराष्ट्र एसएससी 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in से रिजल्ट देखें.

Maharashtra SSC Result 2023 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, एसएससी रिजल्ट को चेक करने का तरीका यहां देखें

Maharashtra SSC Result 2023 Live: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे आज

नई दिल्ली:

Maharashtra Class 10th SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) ने महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट आज, 2 जून को जारी कर दिया गाया है. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड परीक्षा परिणाम एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in से चेक कर सकते हैं. एसएससी रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और मां के नाम का दर्ज करना होगा. इस बोर्ड परीक्षा में 93.83 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इसमें 95.87% लड़कियां और 92.05% लड़के हैं. 

Maharashtra SSC Result 2023: आज जारी नहीं होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है. कुल 10 हजार स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, मतलब कि यहां से कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है. महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्र उपस्थित हुए और उनमें से 14,34,893 या 93.83 प्रतिशत ने इसे पास किया है. डिविजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो कोंकण का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अच्छा 98.11 प्रतिशत रहा है. महाराष्ट्र 10वीं में कुल 67 विषयों में से 25 ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. यहां के कुल 23013 स्कूलों में से 6844 ने 100 प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज किया है. 

महाराष्ट्र एसएससी के छात्र अपने परिणाम से खुश नहीं हैं, तो वे रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने की विंडो 3 जून से 12 जून के बीच खुली रहेगी. महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट को वेरीफाई करने के लिए छात्रों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

MSBSHSE Class 10th Result 2023: वेबसाइटों की लिस्ट

mahahsscboard.in

mahresult.nic.in

sscresult.mkcl.org 

ssc.mahresults.org.in.

15 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 25 मार्च तक किया गया था. यह परीक्षा राज्य के  5,033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 3,54,493 अकेले मुंबई मंडल से थे. महाराष्ट्र में एसएससी परीक्षा के लिए 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था. आज इन्हीं बच्चों का बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. 

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, आज दोपहर 1 बजे जारी होगा बोर्ड रिजल्ट, बीडी कल्ला ने किया ट्वीट 

SMS से कैसे करें चेक

छात्र महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2023 ऑनलाइन के साथ-साथ एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं.  एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए छात्रों को MHSSC (स्पेस) सीट नंबर के फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना होगा और इसे 57766 पर भेजना होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

AFCAT 2 2023: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Maharashtra Board Class 10th Result 2023

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब स्टूडेंट रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करना होगा. 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • अब छात्र महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.