विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

IIM चयन प्रक्रिया: जानें क्या होता है WAT और कैसे करें इसकी तैयारी

IIM चयन प्रक्रिया: जानें क्या होता है WAT और कैसे करें इसकी तैयारी
प्रतिकात्मक तस्वीर
देश के लोकप्रिय बी-स्कूलों में से एक है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) जहां दाखिले की ख्वाहिश हर मैनेजमेट स्टूडेंट के दिल (और दिमाग) में बसती है. 

मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) करने वाले हर अभ्यर्थी की ख्वाहिश होती है कि वो आईआईएम से अपनी पढ़ाई करे. इसके लिए उन्हें एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा कॉमन एप्टिट्यूड टेस्ट (कैट) पास करना होता है. लेकिन केवल कैट पास करना ही काफी नहीं. कैट के रास्ते आईआईएम तक पहुंचने में कई सेलेक्शन राउंड्स से गुज़रना पड़ता है. 

इस सेलेक्शन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) होता है. 

कैंडिडेट्स को मिलते हैं मात्र 15 मिनट!
रिेटेन एबिलिटी टेस्ट यानी वैट में अभ्यर्थियों की सोच-समझ और विचारों को कम समय में बेहतर ढंग से कहने की काबिलियत परखी जाती है.वैट के दौरान कैंडिडेट को एक या एक से अधिक टॉपिक दिये जाते हैं जिनपर उन्हें लेख/निबंध लिखना होता है. इस परीक्षा की समयावधि हर आईआईएम में अलग-अलग होती है. हालांकि आमतौर पर सभी आईआईएम में पूरे टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 15 मिनट का वक्त दिया जाता है.


वैट के टॉपिक्स
इस लिखित परीक्षा के दौरान दी जाने वाली टॉपिक्स सामाजिक, राजनीतिक या सामान्य घटना पर भी आधारित हो सकती है. उदाहरण के तौर पर-

महिला आरक्षण बिल
नोटबंदी: फायदा या नुकसान
डिजिटल इंडिया

वैट में कैसे लिखें प्रभावशाली लेख?

वैट के लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि दिये गए टॉपिक्स पर आप अपने विचार अच्छे से फॉर्म्युलेट कर लें. याद रखें आपके लेख की शुरुआत, बॉडी और कॉन्क्लूजन-तीनों हिस्से संतुलित और स्पष्ट हों. 
  • लेख की शुरुआत में आप दिये गए टॉपिक पर अपनी बात रखें और मुद्दे पर अपने विचार रखें.
  • लेख के मध्य में अपनी बात को साबित करने के लिए फैक्टस प्रस्तुत करें. इसके लिए आप बुलेट प्वॉइंट्स में भी अपनी बात रख सकते हैं.
  • लेख के अंत में अपने विचारों को समेटते हुए एक कॉन्क्लूडिंग स्टेटमेंट लिखें. 

वैट की तैयारी के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
  • करेंट अफेयर्स पर नज़र बनाए रखें. जितना हो सके हर मुद्दे के पक्ष और विपक्ष के बारे में जानकारी इकट्ठा करें.
  • जिस भी टॉपिक को पढ़ें, उसपर लेख भी लिखने का अभ्यास करें.
  • जब भी लेख लिखें, साथ भी स्टॉपवॉच रखें ताकि सीमित समय के अंदर आप लेख लिखने के अभ्यस्त हो जाएं
  • वर्तनी और तथ्यों का ख्याल रखें और क्रॉसचेक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com