विज्ञापन

सोशल मीडिया पर हिट रहने वाले खान सर को मिला 'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' अवार्ड

बिहार में शिक्षा के लिए कर रहे बढ़िया काम को देखते हुए समाज में योगदान के लिए खान सर को  'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

सोशल मीडिया पर हिट रहने वाले खान सर को मिला 'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' अवार्ड
नई दिल्ली:

Khan Sir: नेशनल टीचर खान सर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इस बार उन्हें बिहार सरकार की तरफ से सम्मानित किया गया है. शिक्षा के लिए कर रहे बढ़िया काम को देखते हुए समाज में योगदान के लिए  'चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये पुरस्कार पटना के ज्ञान भवन में किया गया है. जहां राज्यपाल मोहम्मद खान ने कई महान हस्तियों सहित खान को इस सम्मान से नवाजा. चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि अवार्ड पुरस्कार विजेता ने कहा कि उम्मीद है कि वह बिहार में क्रांति लेकर आएंगे.  

सोशल मीडिया पर रहते हैं वायरल

इस खास मौके पर खान सर ने कहा कि यह अवार्ड पाकर मैं काफी खुश हूं. वह बहुत ही बौद्धिक व्यक्ति हैं. मैं देश के लिए काम करता रहूंगा." खान सर पेशे से एक टीचर हैं उनके पढ़ान की शैली लोगों को इतनी पसंद आती है हर उम्र के लोग उनसे पढ़ना पसंद करते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनके मोटिवेशनल वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. खान की सर की पॉपुलैरिटी  इतनी है कि वह कई टीवी शो में बतौर गेस्ट जा चुके हैं.

सरकारी नौकरी की तैयारी करवाते हैं खान सर

खान सर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी माने जाते हैं. उनकी यहां सबसे सस्ता कोर्स 200 रु रु से शुरू है. यहीं नहीं जो छात्र पढ़ने में प्रतिभाशाली है उसे फ्री में भी पढ़ाते हैं. सरकारी नौकरी में युपीएससी, स्टेट पीसीएस, दरोगा,  एसएससी सहित कई सरकारी नौकरियों की तैयारी कराते हैं. यहां से कई छात्र पढ़कर अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं. खान सर यूट्यूब पर भी अपने वीडियो शेयर करते हैं जहां पर वह जरूरी टॉपिक पर वीडियो बनाकर डालते हैं. 

ये भी पढ़ें-GATE 2025 Result: गेट परीक्षा का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: