केरल परीक्षा भवन ने केरल 10वीं एसएसएलसी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट keralaresults.nic.in या results.kerala.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम 96.59 प्रतिशत रहा। 1207 स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा।
22,879 स्टूडेंट्स को सभी विषयों में A+ मिला है।
यह राज्य स्तरीय परीक्षा केरल के 2903 केंद्रों पर 9 मार्च से 28 मार्च, 2016 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा में करीब 4.7 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
वर्ष 2015 में एसएसएलसी परीक्षा में 95.47 फीसदी छात्र पास हुए थे।
केरल में आचार संहिता लागू होने की वजह से शिक्षा विभाग में एडीश्नल चीफ सेक्रेटरी, डीपीआई और परीक्षा सचिव रिजल्ट को जारी करेंगे।
IT@School ने ‘Saphalam 2016’ नाम का एक मोबाइल एप भी शुरू किया है जिसके जरिए SSLC के नतीजे देखे जा सकते हैं। result.itschool.gov.in पर रजिस्टर छात्रों को अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त हो जाएगा।
छात्र आईवीआर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं इसके लिए उन्हें 0484 6636966 पर कॉल करना होगा।
बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ता 155 300 और बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता 0471 155 300 पर कॉल कर रिजल्ट पता कर सकते हैं। और अन्य ऑपरेटर के उपभोक्ता 0471 2335523, 0471 2115054, 0471 2115098 पर कॉल कर अपना परीक्षा परिणाम सुन सकते हैं।
22,879 स्टूडेंट्स को सभी विषयों में A+ मिला है।
यह राज्य स्तरीय परीक्षा केरल के 2903 केंद्रों पर 9 मार्च से 28 मार्च, 2016 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा में करीब 4.7 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
वर्ष 2015 में एसएसएलसी परीक्षा में 95.47 फीसदी छात्र पास हुए थे।
केरल में आचार संहिता लागू होने की वजह से शिक्षा विभाग में एडीश्नल चीफ सेक्रेटरी, डीपीआई और परीक्षा सचिव रिजल्ट को जारी करेंगे।
IT@School ने ‘Saphalam 2016’ नाम का एक मोबाइल एप भी शुरू किया है जिसके जरिए SSLC के नतीजे देखे जा सकते हैं। result.itschool.gov.in पर रजिस्टर छात्रों को अपना रिजल्ट SMS से प्राप्त हो जाएगा।
छात्र आईवीआर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं इसके लिए उन्हें 0484 6636966 पर कॉल करना होगा।
बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ता 155 300 और बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता 0471 155 300 पर कॉल कर रिजल्ट पता कर सकते हैं। और अन्य ऑपरेटर के उपभोक्ता 0471 2335523, 0471 2115054, 0471 2115098 पर कॉल कर अपना परीक्षा परिणाम सुन सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kerala 10th Result 2016, Kerala 10th SSLC Result 2016, Kerala SSLC Results, DHSE Kerala Pareeksha Bhavan Board, Kerala 10th Standard Exams, KSEB, केरल 10वीं परीक्षा परिणाम, केरल परीक्षा भवन बोर्ड