विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

Kerala Plus Two Result 2022: 12वीं का रिजल्ट थोड़ी ही देर में, इन वेबसाइट से रिजल्ट कर सकेंगे चेक

Kerala Plus Two Result 2022: केरल बोर्ड थोड़ी ही देर में कक्षा 12वीं नतीजों की घोषणा करने जा रहा है. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, छात्र केरल 12वीं परिणाम 2022 को डीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर देख सकेंगे.  

Kerala Plus Two Result 2022: 12वीं का रिजल्ट थोड़ी ही देर में, इन वेबसाइट से रिजल्ट कर सकेंगे चेक
Kerala Plus Two Result 2022: 12वीं का रिजल्ट थोड़ी ही देर में
नई दिल्ली:

Kerala Plus Two Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (डीएचएसई) कक्षा 12वीं परिणाम 2022 आज, 21 जून को सुबह 11 बजे घोषित करेगा. डीएचएसई 12वीं परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइटों- keralaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. एक बार घोषित हो जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट इस वेबसाइट dhsekerala.gov.in से भी चेक कर सकेंगे. 
डीएचएसई केरल 12वीं का परिणाम नौ-बिंदु ग्रेडिंग सिस्टम-- ए+, ए, बी+, बी, सी+, सी, डी+, डी, ई पर आधारित है. ग्रेड डी या उससे कम स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को एक साल बचाने के लिए SAY यानी सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. 

Kerala Plus Two Result 2022: इन वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे

-keralaresults.nic.in

-dhsekerala.gov.in

-results.kite.kerala.gov.in

-kerala.gov.in

-prd.kerala.gov.in

डीएचएसई केरल ने इस साल 30 मार्च से 22 अप्रैल के बीच प्लस 2 परीक्षा आयोजित की थी. केरल 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में कुल 4 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com