पटना:
गूगल ब्वॉय से मशहूर मेधावी बालक कौटिल्य पंडित गुरुवार को पटना पहुंचा. उसने सुपर 30 संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार और वहां के छात्रों से मुलाकात की. उसने गणितज्ञ आनंद से मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया. सुपर 30 के छात्रों ने कौटिल्य से देश-विदेश के भूगोल और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उसने हिंदी और अंग्रेजी में सटीक जवाब दिया.
कौटिल्य ने पत्रकारों से कहा, "मैं फिलहाल खगोल शास्त्र का अध्ययन कर रहा हूं और भविष्य में खगोल वैज्ञानिक बनना चाहता हूं."
वहीं आनंद ने बताया कि कुछ दिनों पहले कौटिल्य के पिता सतीश शर्मा ने फोनकर बताया था कि कौटिल्य की उनसे मिलने की इच्छा है.
उन्होंने कहा, "कौटिल्य जैसे छात्र का मार्गदर्शन करना गौरव की बात है. बहुत अच्छा लगा, जब कौटिल्य से मुलाकात हुई. मैं उसकी प्रतिभा को देखकर आश्चर्य चकित रह गया. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मैं उसे कुछ सिखा पाया."
करनाल जिले के जिला स्थित कोहड़ गांव के एक साधारण परिवार में जन्मे कौटिल्य ने महज पांच वर्ष 10 महीने की उम्र में ही विश्व भूगोल, राजनीति जैसे विषयों से संबंधित सवालों के चुटकी बजाते जवाब देकर सबको चकित कर दिया था. नौ वर्षीय कौटिल्य हरियाणा के पंचकूला स्थित भवन विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है.
सुपर 30 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए विख्यात है.
कौटिल्य ने पत्रकारों से कहा, "मैं फिलहाल खगोल शास्त्र का अध्ययन कर रहा हूं और भविष्य में खगोल वैज्ञानिक बनना चाहता हूं."
वहीं आनंद ने बताया कि कुछ दिनों पहले कौटिल्य के पिता सतीश शर्मा ने फोनकर बताया था कि कौटिल्य की उनसे मिलने की इच्छा है.
उन्होंने कहा, "कौटिल्य जैसे छात्र का मार्गदर्शन करना गौरव की बात है. बहुत अच्छा लगा, जब कौटिल्य से मुलाकात हुई. मैं उसकी प्रतिभा को देखकर आश्चर्य चकित रह गया. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मैं उसे कुछ सिखा पाया."
करनाल जिले के जिला स्थित कोहड़ गांव के एक साधारण परिवार में जन्मे कौटिल्य ने महज पांच वर्ष 10 महीने की उम्र में ही विश्व भूगोल, राजनीति जैसे विषयों से संबंधित सवालों के चुटकी बजाते जवाब देकर सबको चकित कर दिया था. नौ वर्षीय कौटिल्य हरियाणा के पंचकूला स्थित भवन विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है.
सुपर 30 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए विख्यात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं