
कश्मीर यूनिवर्सिटी ने 2 साल के मास्टर ऑफ फार्मेसी (एम फॉर्मा) और 4 साल के बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा) उम्मीदवारों के प्रवेश परीक्षा अंक घोषित कर दिए हैं. यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kashmiruniversity.net. पर मुआलिजात और इल्मुल में एमडी कोर्सेज की दूसरी संशोधित सूची भी जारी की है.
छात्र बीटेक 2017 के सेलेक्शन नोटिफिकेशन की सातवीं लिस्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
सबसे पहले कश्मीर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट kashmiruniversity.net पर जाएं.
नोटिफिकेशन सेकशन में जिस रिजल्ट की आप खोज कर रहे हैं उसके लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फाइल पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कश्मीर यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्न कोर्सेज के रिजल्ट जारी किए हैं-
2017 सेशन के लिए मुआलिजात और इल्मुल में एमडी कोर्स में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की दूसरी संशोधित सूची, डेट: 11-10-2017
चार साल के बी फार्मा प्रोग्राम 2017 के लिए इंट्रेस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों के इंट्रेंस टेस्ट प्वाइंट, डेट: 11-10-2017
दो साल के एम फार्मा प्रोग्राम 2017 के लिए इंट्रेस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों के इंट्रेंस टेस्ट प्वाइंट, डेट: 11-10-2017
बीटेक 2017 का सेलेक्शन नोटिफिकेशन नम्बर. 7, डेट: 11-10-2017
यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर ने बीए, बीएससी, बीकॉम फर्स्ट ईयर बी-वार्षिक दिसंबर 2016-जनवरी 2017 के लिए इस वर्ष जुलाई को परिणाम घोषित किया था.
छात्र बीटेक 2017 के सेलेक्शन नोटिफिकेशन की सातवीं लिस्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
सबसे पहले कश्मीर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट kashmiruniversity.net पर जाएं.
नोटिफिकेशन सेकशन में जिस रिजल्ट की आप खोज कर रहे हैं उसके लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फाइल पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कश्मीर यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर निम्न कोर्सेज के रिजल्ट जारी किए हैं-
2017 सेशन के लिए मुआलिजात और इल्मुल में एमडी कोर्स में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की दूसरी संशोधित सूची, डेट: 11-10-2017
चार साल के बी फार्मा प्रोग्राम 2017 के लिए इंट्रेस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों के इंट्रेंस टेस्ट प्वाइंट, डेट: 11-10-2017
दो साल के एम फार्मा प्रोग्राम 2017 के लिए इंट्रेस टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों के इंट्रेंस टेस्ट प्वाइंट, डेट: 11-10-2017
बीटेक 2017 का सेलेक्शन नोटिफिकेशन नम्बर. 7, डेट: 11-10-2017
यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर ने बीए, बीएससी, बीकॉम फर्स्ट ईयर बी-वार्षिक दिसंबर 2016-जनवरी 2017 के लिए इस वर्ष जुलाई को परिणाम घोषित किया था.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं