Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने कर्नाटक SSLC परिणाम जारी कर दिया है. कर्नाटक कक्षा 10वीं के परिणाम karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. KSEEB ने जून और जुलाई में राज्य में 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. कर्नाटक SSLC यानी 10वीं क्लास का परिणाम आज राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है. राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 71.8% उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. SSLC परीक्षा के लिए इस साल कुल 8,48,203 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था.
Karnataka SSLC Result: Direct Link
इस साल कर्नाटक 10वीं क्लास का रिजल्ट देर से जारी किया गया है, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल पर आयोजित नहीं हो सकी थीं. बोर्ड को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थीं, जिन्हें बाद में आयोजित किया गया. कर्नाटक में 2,879 परीक्षा केंद्रों पर SSLC परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिनमें 8,43,203 छात्र उपस्थित हुए थे.
साल 2019 में कर्नाटक SSLC परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया था. पिछले साल 73.7% छात्रों ने कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में सफलता हासिल की थी.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
2019 में कुल 1.626 स्कूलों ने कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में 100% पास प्रतिशत दर्ज किया था. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. छात्राओं में उत्तीर्ण प्रतिशत 79.59% और लड़कों में 68.46% था. कुल 73.7% ने पिछले साल परीक्षा पास की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं