Karnataka 2nd PUC Result 2020 Declared:कर्नाटक सेकेंड पीयूसी (PUC) परिणाम घोषित कर दिया गया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर उपलब्ध है. कुल छात्रों में से 69.20 फीसदी स्टूडेंट्स ने इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. साइंस स्ट्रीम में 76.2 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स का पास प्रतिशत 65.52 फीसदी है और वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में 41.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है. इस साल कर्नाटक 12वीं की परीक्षा में कुल 5,56,267 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,84,947 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 68.73 लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 54.73 फीसदी रहा है.
Karnataka 2nd PUC Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in और www.karresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद 12वीं क्लास के PUC Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद रोल नंबर को डालकर सबमिट करें.
- इसके अलावा अन्य पूछी गई जानकारी भरें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा है कि सेकेंड पीयूसी परिणाम (PUC Result 2020) एसएमएस (SMS) के माध्यम से छात्रों को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने परिणाम देखने के लिए कॉलेजों में आने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि कर्नाटक में स्कूल और क़ॉलेज कोरोनावायरस महामारी के चलते 16 मार्च से ही बंद हैं. गृह मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.
वहीं, बीते दिन 13 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,57,934 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से 38,686 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. त्रिवेंद्रम जोन से सबसे ज्यादा 97.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं इसके बाद बंगलोर जोन से 97.05, चेन्नई से 96.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार स्कूल के हिसाब से रिजल्ट को देखें तो इस बार नवोदय विद्यालय से 98.70%, केंद्रीय विद्यालय से 98.62%. और निजी स्कूलों से 88.22% छात्र पास हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं