विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2018

इतिहास में 25 जून: इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन देश में लगाई थी इमरजेंसी

25 जून का इतिहास भारत के लिहाज से बड़ा ही महत्वपूर्ण है. आज के दिन देश में इमरजेंसी की घोषणा की गई थी.

इतिहास में 25 जून: इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन देश में लगाई थी इमरजेंसी
25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की गई थी.
नई दिल्ली: इतिहास में 25 जून का दिन भारत के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह रहा है. आज ही के दिन 1975 में देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की गई जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया. 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि में भारत में इमरजेंसी लागू थी. तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादस्पद काल था. इमरजेंसी में चुनाव स्थगित हो गए थे.

Emergency : जेटली ने आपातकाल को लेकर लिखा फेसबुक पोस्ट, कांग्रेस पर किए कई हमले

देश और दुनिया के इतिहास की कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1529: मुगल शासक बाबर बंगाल पर विजय प्राप्त कर अपनी राजधानी आगरा लौटा.

1788: वर्जीनिया संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान अपनाने वाला 10वां राज्य बना.

1941: फिनलैंड ने सोवियत संघ पर हमले की घोषणा की.

1947: एन फ्रैंक की ‘डायरी ऑफ ए यंग गर्ल’ आज ही के दिन प्रकाशित हुई थी. इसकी 3 करोड़ प्रतियां बिकीं और 67 भाषाओं में अनुवादित हुई.

1950: उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच गृह युद्ध शुरू हो गया जिसने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप ले लिया.

1974: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर का जन्‍म हुआ.

इतिहास में 22 जून: आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी फॉर्वर्ड ब्लॉक की स्थापना

1975: इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की.

2005: ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में अति कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत की घोषणा.

2009: संगीत और नृत्य की नई परिभाषा लिखने वाले माइकल जैक्‍सन की मृत्यु.

VIDEO: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री बोले, इमरजेंसी को कोई भूल नहीं सकता'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com