JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) ने पहली मॉक सीट आवंटन की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जोसा 2022 मॉक सीट आवंटन (JoSAA 2022 mock seat allotment) रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. जोसा काउंसलिंग पोर्टल पर पहली मॉक सीट आवंटन की लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन 2022 / जेईई एडवांस्ड 2022 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मुख्य 2022 में पंजीकरण नहीं किया है और जेईई एडवांस्ड 2022 के लिए आवेदन किया है, वे जेईई मुख्य 2021 आवेदन संख्या का उपयोग कर सकते हैं. वहीं जेईई एडवांस्ड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो जेईई एडवांस्ड 2022 पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं.
Jeecup Counselling 2022: राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट jeecup.admissions.nic.in पर होगा जारी
उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling 2022) के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. काउंसलिंग के लिए आवेदन 21 सितंबर तक किए जा सकते हैं. जोसा काउंसलिंग राउंड वन सीट आवंटन रिजल्ट 23 सितंबर 2022 को जारी किए जाएंगे. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर और 33 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) में प्रवेश मिलेगा.
NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग पर आई लेटेस्ट अपडेट, काउंसलिंग 25 सितंबर से शुरू
JoSAA 2022 Counselling: वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेट्स की जरूरत होगी-
-कक्षा 12वीं की मार्कशीट
-जन्म प्रमाण पत्र
-जेईई मेन सीट आवंटन पत्र
-तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (पंजीकरण के दौरान अपलोड किए गए समान)
-वैध फोटो पहचान पत्र
-शुल्क भुगतान पर्ची
-जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
-जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड
-विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
-जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
-गैर-मलाईदार परत प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी
MMS लीक मामला : क्या वाक़ई एक छात्रा ने बनाई 60 से ज़्यादा छात्राओं की नहाते हुए वीडियो?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं