NVS Class 6 Admissions 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की कक्षा छठी में दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2021 के लिए 15 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है.
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की कक्षा छठी में एडमिशन लेने के लिए जेएनवी चयन परीक्षा शनिवार 10 अप्रैल 2021 को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी. JNV चयन टेस्ट 2021 का परिणाम जून 2021 तक घोषित होने की उम्मीद है.
NVS Class 6 Admissions 2021: Direct Link To Apply
JNV Admission 2020: छठी क्लास के एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर JNV Class 6 Admission 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुल जाएगा, जिसपर उम्मीदवारों को उपलब्ध लिंक पर लॉग इन करना होगा.
- अब पूछी गई सभी जानकारी को भरकर सबमिट कर दें.
- इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सर्टिफिकेट्स अपलोड करें.
- उम्मीदवार के फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें और साथ ही माता-पिता के सिग्नेचर भी अपलोड करें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद उम्मीदवार हार्ड कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
सेलेक्शन टेस्ट के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. टेस्ट में तीन अलग सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. विकलांग छात्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं