JNUEE Results 2020: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम (JNUEE परिणाम) घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने 5 से 8 अक्टूबर के बीच एमए (MA), एमएससी (MSc) और एमसीए (MCA) कार्यक्रमों सहित पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएनयू प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने JNUEE परिणाम अपनी वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर भी जारी किया है.
JNUEE 2020 Result -- Direct Link
उम्मीदवारों को एमए, एमएससी और एमसीए कार्यक्रमों के लिए जेएनयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम 2020 डाउनलोड करने के लिए अपने JNUEE एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. इसके पहले NTA पीडीएफ फाइल के रूप में पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के सभी कार्यक्रमों के लिए JNUEE की फाइनल आंसर की जारी कर चुका है.
JNUEE Results 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले एनटीए या जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलने पर अपना JNUEE एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं