विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

JIPMER MBBS Result 2017: एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

JIPMER MBBS Result 2017: काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जून 2017 से JIPMER Auditorium, Temple Gate No 7, Puducherry-06 में शुरू होगी.

JIPMER MBBS Result 2017: एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
JIPMER MBBS Result 2017: www.jipmer.edu.in पर करें चेक
JIPMER MBBS Result 2017: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुड्डुचेरी (JIPMER) ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट जेआईपीएमईआर की ऑफिशियल वेबसाइट (www.jipmer.edu.in) पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए एग्जाम चार जून 2017 को आजोयित करवाए गए थे. कैंडिडेट अपना रैंक कार्ड 15 जुलाई 2017 से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन JIPMER की पुडुचेरी में 150 सीटों और कराईकल में 50 सीटों के लिए प्रवेश देने के लिए किया गया था.

काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जून 2017 से JIPMER Auditorium, Temple Gate No 7, Puducherry-06 में शुरू होगी. JIPMER में एमबीबीएस की 200 सीटों के लिए 1,89,663 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके लिए 75 शहरों के 339 सेंटरों पर एग्जाम हुए थे.
jipmer mbbs result 2017
JIPMER MBBS Result 2017: एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित

कैसे चेक करें  JIPMER MBBS result 2017
- JIPMER MBBS की ऑफिशियल वेबसाइट (jipmer.edu.in) पर जाएं.
- इसके बाद 'Result for MBBS (2017-2018 Session) - held on 04.06.2017' पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें.

इंस्टीट्यूट ने मार्च में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी और इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा का आयोजन 4 जून को दो शिफ्ट में सुबह में 10:00 AM से 12:30 PM और दोपहर में 03:00 PM से 05:30 PM तक किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JIPMER, JIPMER 2017, JIPMER Admission, Jipmer Admission 2017, JIPMER Entrance Exam, JIPMER Result, JIPMER Result 2017, एमबीबीएस, एमबीबीएस एडमिशन, एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा, एमबीबीएस रिजल्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com