झारखंड अकादमिक परिषद ने झारखंड ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 की आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार www.jac.nic.in पर लॉग इन कर अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं. आंसर-की को 20 दिसंबर, 2012 तक ही देखा जा सकता है. 12 दिसंबर, 2016 से 22 दिसंबर, 2016 के बीच आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.
यूं देखें आंसर-की
www.jac.nic.in पर जाकर J-TET 2016 Answer Key DOWNLOAD लिंक पर क्लिक करें. वहां अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर एंटर करें और लेवल सेलेक्ट कर लॉग-इन करें. लॉग-इन करने के बाद आंसर-की आपके स्क्रीन पर होगी.
असिस्टेंट टीचर और उर्दू असिस्टेंट टीचर पद के लिए यह परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित करवाई गई थी.
परीक्षा हमेशा की तरह दो लेवल में आयोजित की गई थी. प्राइमरी टीचर (कक्षा पहली से पांचवीं) के टीईटी लेवल 1 परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच और अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा छठी से आठवीं) के लिए टीईटी लेवल 2 परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 4 बजे तक हुई थी. पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं. और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.
यूं देखें आंसर-की
www.jac.nic.in पर जाकर J-TET 2016 Answer Key DOWNLOAD लिंक पर क्लिक करें. वहां अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर एंटर करें और लेवल सेलेक्ट कर लॉग-इन करें. लॉग-इन करने के बाद आंसर-की आपके स्क्रीन पर होगी.
असिस्टेंट टीचर और उर्दू असिस्टेंट टीचर पद के लिए यह परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित करवाई गई थी.
परीक्षा हमेशा की तरह दो लेवल में आयोजित की गई थी. प्राइमरी टीचर (कक्षा पहली से पांचवीं) के टीईटी लेवल 1 परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच और अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा छठी से आठवीं) के लिए टीईटी लेवल 2 परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 4 बजे तक हुई थी. पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं. और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं