जेईई मेन (JEE Main 2020) का दूसरा एग्जाम इस साल अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाना था. जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) साल में दो बार आयोजित किया जाता है. दरअसल, साल 2018 में जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) आयोजित कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सौंपी गई. इसके बाद NTA ने इस एग्जाम को साल में दो बार आयोजित कराने का फैसला किया, ताकि स्टूडेंट्स को एग्जाम क्लियर करने का मौका मिले. उस समय ये फैसला लिया गया था कि जेईई मेन एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाएगा पहले जनवरी के महीने में और दूसरा अप्रैल के महीने में.
इस बार भी जेईई मेन का पहला एग्जाम जनवरी के महीने में आयोजित किया गया. इस एग्जाम का रिजल्ट 8 दिन के अंदर ही जारी कर दिया गया था. जनवरी में आयोजित हुए जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam 2020) में करीब 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 9 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबर हासिल किए थे.
अप्रैल में होने वाले जेईई मेन एग्जाम के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया लॉकडाउन (Lockdown) से काफी पहले पूरी हो गई थी. वहीं, एग्जाम अप्रैल में होने वाला था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से एग्जाम को स्थगित करना पड़ा. हालांकि, लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर NTA ने उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन अप्रैल एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, वे 3 मई तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
वहीं एग्जाम की नई तारीखों की बात करें तो एनटीए ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है. जब पहले लॉकडाउन लगा था, तब जेईई मेन एग्जाम को मई के अंत तक के लिए स्थगित किया गया था. हालांकि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर एग्जाम का नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
पीटीआई के मुताबिक, "मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) और नीट (NEET) को जून अंत तक कराया जा सकता है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं