नई दिल्ली:
जेएनयू की शैक्षणिक परिषद ने दाखिले के लिए यूजीसी की एक राजपत्र अधिसूचना (5 मई, 2016) को स्वीकार करने समेत कई प्रस्तावों को आज मंजूरी दी. इस बीच कुछ संकाय सदस्यों ने परिषद की बैठक को बाधित करने का कथित प्रयास किया. 23 दिसंबर को परिषद की बैठक स्थगित कर दी गई थी और शेष प्रस्तावों को आज मंजूरी दी गई.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने प्रेस को दिये गये एक बयान में कहा, जब शैक्षणिक परिषद की बैठक सुचारू रूप से चल रही थी तब अध्यक्ष (वीसी) के बोलने के दौरान मुट्ठी भर संकाय सदस्यों ने उन पर चीख चिल्लाकर बैठक को बाधित करने का प्रयास किया.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने प्रेस को दिये गये एक बयान में कहा, जब शैक्षणिक परिषद की बैठक सुचारू रूप से चल रही थी तब अध्यक्ष (वीसी) के बोलने के दौरान मुट्ठी भर संकाय सदस्यों ने उन पर चीख चिल्लाकर बैठक को बाधित करने का प्रयास किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jawaharlal Nehru University Academic Council, Jawaharlal Nehru University, Jawaharlal Nehru University (JNU), Academic Council, JNU, जेएनयू, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी