विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

एक्स्ट्रा क्लासेज लगाएगा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

एक्स्ट्रा क्लासेज लगाएगा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
जाट आरक्षण आंदोलन के कारण छात्रों के बर्बाद हुए समय की क्षतिपूर्ति के लिए किया गया फैसला
हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाट आरक्षण आंदोलन के कारण छात्रों के बर्बाद हुए समय की क्षतिपूर्ति के लिए एक्ट्रा क्लासेज़ लगाएगा।

कुलपति टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के अकादमिक मामले के डीन और सभी संकायों के डीनों के साथ बैठक के बाद अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का आदेश जारी किया।

उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि चार मार्च को जो पहले छुट्टी घोषित की गयी थी, अब उस दिन की टाइम टेबल के मुताबिक कक्षाएं लगेंगी।

पांच, 12 और 19 मार्च को भी कक्षाएं लगेंगी तथा हर विभाग प्रतिदिन अध्यापन का समय एक घंटा बढ़ा सकता है और विस्तारित समय सभी थ्योरी कक्षाओं में वितरित किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Guru Jambheshwar University Of Science And Technology, GJUST, Extra Classes, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जाट आरक्षण आंदोलन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com