Jammu And Kashmir Common Entrance Test (JKCET): जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों (JKBOPEE) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. ये परीक्षा JKCET जम्मू और कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश बोर्ड की ओर से आयोजित की जाती है.
जो आवेदक JKCET 2021 के आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जा सकते हैं. JKCET 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है.
जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की है, वे JKCET 2021. के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. हालांकि, जो छात्र इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होंगे, वे भी JKCET 2021 के लिए पात्र होंगे.
JKCET एप्लीकेशन फॉर्म: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - jkbopee.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- " JKCET 2021 registration process" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5- अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
कैसे होगी परीक्षा
JKCET को वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए आयोजित किया जाता है. तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा कक्षा 12वीं के सिलेबस पर आधारित है. JKCET प्रश्न पत्र में तीन खंड होंगे, भौतिकी, रसायन और गणित। सभी तीन वर्गों को 60 अंक के लिए आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं