विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई

Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( Indian Space Research Organisation - ISRO - इसरो ) में ग्रेजुएट्स के लिए जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के पद पर कुल 185 वैकेंसी निकली हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2016 है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे। 

पद और योग्यता 

जूनियर पर्सनल असिस्टेंट - 154 पद
- किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
- कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश स्टेनोग्राफी
- कंप्यूटर का ज्ञान 

स्टेनोग्राफर - 4 पद
- किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
- कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश स्टेनोग्राफी
- कंप्यूटर का ज्ञान 

असिस्टेंट - 27 पद
- किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन
- कंप्यूटर का ज्ञान 

 ऊपर दी गई शैक्षणिक योग्यता 11 फरवरी, 2016 से पहले प्राप्त की गई हो। 

आयु सीमा 

तीनों पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 26 वर्ष है। आयु की गणना 11 फरवरी, 2016 से की जाएगी। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 31 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 29 वर्ष है।


तीनों पदों के लिए वेतनमान- 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे - 2,400/

चयन 
पद के लिए निर्धारित की गई योग्यता न्यूनतम योग्यता है। सिर्फ इसी का होना ही उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में बैठने योग्य नहीं बनाता। अकादमिक प्रदर्शन और बायो डाटा के आधार पर शुरुआती स्क्रीनिंग की जाएगी। 27 मार्च, 2016 को लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए सात केंद्र हैं - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम। 

स्किल टेस्ट
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद के लिए लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट (स्टेनोग्राफी) के लिए बुलाया जाएगा। ये स्किल टेस्ट लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा के करीब चार महीने बाद होगा। ऐसे उम्मदीवार जो कि ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों में कम से कम 50-50 फीसदी मार्क्स प्राप्त करेंगे, उन्हें स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

उम्मीदवारों को कॉल लेटर मार्च, 2016 के दूसरे सप्ताह के दौरान मेल पर भेजे जाएंगे। 

इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए www.isro.gov पर लॉग इन करें। 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित, रीवाइज्ड शेड्यूल और परीक्षा की नई डेट जानें
Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Next Article
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com