विज्ञापन

IP University: आईपी यूनिवर्सिटी में ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर’ में दाखिले की अंतिम तारीख नजदीक

IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) ने अपने नए प्रोग्राम ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर’ के  लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का यह प्रोग्राम दो साल का है.

IP University: आईपी यूनिवर्सिटी में ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर’ में दाखिले की अंतिम तारीख नजदीक
IP University: आईपी यूनिवर्सिटी में ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर’ में दाखिला
नई दिल्ली:

IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) ने अपने नए प्रोग्राम ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' के  लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का यह प्रोग्राम दो साल का है. इस दो वर्षीय प्रोग्राम में कुल 10 सीटें हैं. जो भी छात्र ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जाएं. यह प्रोग्राम मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, मैंक्स सुपर स्पेशीऐलिटी  हॉस्पिटल, साकेत में उपलब्ध है.

RBSE 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट घोषित, 95.72 प्रतिशत पास, आधे से अधिक बच्चों को मिला 'बी' ग्रेड

कौन कर सकता है अप्लाई

आईपी के ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' कोर्स में एडमिशन के लिए पंजीकृत नर्स या मिडवाइफ़ आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी(नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग ) या एमएससी (नर्सिंग) पास की हो. इस प्रोग्राम में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एक साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है. 

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें

देनी होगी परीक्षा

आईपी के ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर' प्रोग्राम में दाखिला प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के लिए 75 प्रतिशत वेटेज अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा और 25 प्रतिशत वेटेज इंटर्व्यू को दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क

इस प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को 1,500 आवेदन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा. उम्मीदवारों को पूरी तरह भरे हुए एप्लिकेशन फ़ॉर्म को यूनिवर्सिटी की कुलसचिव के नाम पर निर्गत 1,500 रुपए के डिमांड ड्राफ़्ट के साथ यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र में जमा कराना होगा. 

CBSE 12वीं वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 30 मई को, कक्षा 10वीं के अपडेटेड रिजल्ट इस डेट को

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MPPEB PNST GNMTST Result 2024: मध्य प्रदेश नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें
IP University: आईपी यूनिवर्सिटी में ‘नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर’ में दाखिले की अंतिम तारीख नजदीक
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Next Article
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com