विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2020

मेघालय के शिक्षा मंत्री का फैसला, अगले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छत्रों की नहीं होगी चयन परीक्षा

MBOSE Board Exam 2021: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मेघालय में अगले साल दसवीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए चयन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

मेघालय के शिक्षा मंत्री का फैसला, अगले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छत्रों की नहीं होगी चयन परीक्षा
मेघालय में अगले साल दसवीं और 12 की परीक्षा में बैठने वाले छत्रों की चयन परीक्षा नहीं होगी : मंत्री
नई दिल्ली:

MBOSE Board Exam 2021: मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिम्बुई (Meghalaya Education Minister Lahkmen Rymbui) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य के स्कूल बोर्ड ने अगले साल दसवीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की चयन परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय किया है.

मंत्री ने कहा कि मेघालय बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE), दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन अगले साल मार्च-अप्रैल में करेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा की तिथि​यों का निर्धारण मेघालय बोर्ड करेगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी के दृष्टिगत छात्र छात्राओं समेत सभी संबंधित लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यानन में रखते हुये चयन परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय किया गया है. मंत्री ने कहा कि इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गयी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com