विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

IIT गांधीनगर कंप्यूटर साइंस में लाया नया कोर्स, इंडस्ट्री के मुताबिक ट्रेंड होंगे छात्र

IIT गांधीनगर कंप्यूटर साइंस में लाया नया कोर्स, इंडस्ट्री के मुताबिक ट्रेंड होंगे छात्र
Education Result
नई दिल्ली: आईआईटी गांधीनगर इस साल अपनी बी.टेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) में नई ब्रांच खोलने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस नए कोर्स को लाने का मकसद छात्रों को प्रेक्टिकल नॉलेज देना है। सीएसई के पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाले छात्रों को प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाली एप्लीकेशंस के जरिए वास्तविक समस्याओं से वाकिफ कराया जाएगा।

ये हैं कोर्स के स्पेशलाइजेशन:
1. अलगॉर्दिम डिजाइन
2. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
3. मशीन लर्निंग
4. ऑपरेटिंग सिटम्स
5. डाटा साइंस
6. इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी

क्या कहना है फैकल्टी का
वहीं इस नए कोर्स को लेकर आईआईटीजीएन के फैकल्टी का कहना है कि सीएसई में बी.टेक प्रोग्राम्स में सुपरवाइजड रीडिंग्स, एक्सपर्ट लेक्चर्स, इंडस्ट्री कोलेबोरेशंस एंड विजिट और सेमेस्टर-लॉन्ग प्रोजेक्ट कोर्सेसे भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IITGN, IIT, IIT Admission, IIT Gandhinagar, IITGN Launches New Course, Computer Science, Computer Science Programme, B.Tech, Cse, CSE 2016, सीएसई, सीएस, बीटेक, आईआईटी, आईआईटी गांधीनगर